ACB Raid: 15 अधिकारियों के घर जब पहुंची 400 लोगों की टीम; ड्रेनेज पाइप; छत, वॉशबेसिन हर जगह से बरसा 'पैसा'

बेंगलुरु. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(Anti-Corruption Bureau- ACB) ने 24 नवंबर को राज्य के 15 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान इन अधिकारियों के घर से बेशुमार धन-दौलत निकली। एक अधिकारी ने तो इतनी ब्लैकमनी(black money) जुटा ली थी, उसे छुपाने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली, तो उसने ड्रेनेज के पाइप में नोटों के बंडल ठूंस दिए। जब ACB ने उसके यहां छापा(Raid) मारी, तब वो वॉश बेसिन में पैसा और ज्वेलरी छुपाने में लगा था। इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कितनी बड़ी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम में 8 SP, 100 अधिकारी और 300 कर्मचारी शामिल थे। टीम ने इन अधिकारियों के 68 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 4:03 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 09:44 AM IST
17
ACB Raid: 15 अधिकारियों के घर जब पहुंची 400 लोगों की टीम; ड्रेनेज पाइप; छत, वॉशबेसिन हर जगह से बरसा 'पैसा'

ACB ने जब कलबुर्गी में जूनियर इंजीनियर(Junior engineer) शांता गौड़ा बिरदार के घर पर छापा मारा, तो उसके यहां ड्रेनेज पाइप के अंदर से 13.50 लाख रुपए के बंडल मिले। वहीं, छत पर भी 15 लाख रुपए छुपाकर रखे गए थे। इस इंजीनियर के घर से 55 लाख रुपए जब्त किए गए।

27

जब ACB शांता गौड़ा के घर पहुंची, तो वो भांप गया और 15 मिनट तक दरवाजा नहीं खोला। जब अधिकारी अंदर पहुंचे, तो गौड़ा अपने बेटे के साथ वॉश बेसिन के आउलेट में पैसों के बंडल ठूंस रहा था। गौड़ा 35 एकड़ से अधिक जमीन का भी मालिक निकला।

37

ACB की टीम को सकला विभाग के प्रशासक के रूप में कार्यरत एलसी नागराज के घर से साड़ियों में लपेटकर रखे गए नोटों के बंडल मिले। बेलगावाी में ग्रुप सी के कर्मचारी नटजी हीराजी पाटिल के आवास से ACB को बड़ी संख्या में डॉलर मिले।

47

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से करीब 7 किलो सोना मिला। रुद्रेशप्पा के गडग आवास से 3.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने मिले। 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है। वहीं, गोकक के वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.135 किलोग्राम सोना और 822172 रुपये कैश बरामद हुआ। 

57

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(Anti-Corruption Bureau- ACB)  के बाद लगातार शिकायतें आ रही थीं कि इन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया है। पुख्ता जानकारी मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

67

इन अधिकारियों के भ्रष्टाचार का आलम यह था कि इन्होंने काली कमाई छुपाने के लिए सोन-चांदी के बर्तन आदि तक खरीदे। जब ACB ने इनके ठिकानों पर छापा मारा, तो इनके यहां बेशुमार धन-दौलत देखकर वे भी हैरान रह गए।

77

इन अधिकारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी
1. केएस लिंगेगौड़ा-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी, मैंगलोर
2. श्रीनिवास के.-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एचएलबीसी मांड्या
3. लक्ष्मी नराशिमैया-राजस्व निरीक्षक, डोडबल्लापुर
4. वासुदेव-एक्स-प्रोजेक्ट मैनेजर, निर्मिति केंद्र बेंगलुरु
5. बी कृष्णरेड्डी-जनरल मैनेजर, नंदिनी डेयरी, बेंगलुरु
6. टीएस रुद्रेशप्पा-ज्वाइंट डायरेक्टर, कृषि विभाग, गदग
7. एके मस्ती-सहकारिता विकास अधिकारी, सावदत्ती
8. सदाशिव मारलिंगन्नावर-वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक
9. नाथजी हीराजी पाटिल-ग्रुप सी, बेलगाम, हेस्कॉम
10. केएस शिवानंद-रिटायर्ड सब-रजिस्ट्रार, बेल्लारी
11. राजशेखर-फिजियोथेरेपिस्ट, सरकारी अस्पताल, येलहंका
12. मयान्ना एम-एफडीसी. बीबीएमपी. मेजर रोफ्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंगलुरु
13. एलसी नागराज करबाटक-प्रशासनिक सेवा, केएएस, सकला, बेंगलुरु
14. जीवी गिरी-ग्रुप- डी, बीबीएमपी, यशवंतपुरा, बेंगलुरु
15. एसएम बिरादर-जूनियर इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग, जेवर्गी


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos