शिमला. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक निजी बस खाई में गिरने(bus falls into gorge in Himachal Pradesh) से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज जाने वाली बस जांगला गांव के पास कैंची मोड पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी और रेक्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरते ही बस पिच गई। हादसे की वजह ड्राइवर कर ओवर कॉन्फिडेंस माना जा रहा है। सैंज के तहसीलदार हीरालाल के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है किस जगह पर ये एक्सीडेंट हुआ, वहां लैंडस्लाइड के कारण मलबा पड़ा हुआ था। ड्राइवर ने अंदाजा लगाया कि वो साइड से बस को निकाल ले जाएगा। लेकिन बस मलबे में धंस गई। फिर वो खाई में जा गिरी।