Kullu bus accident: ड्राइवर के 'ओवर कॉन्फिडेंस' की वजह से बस खाई में फिसली, दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

शिमला. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक निजी बस खाई में गिरने(bus falls into gorge in Himachal Pradesh) से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज जाने वाली बस जांगला गांव के पास  कैंची मोड पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी और रेक्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरते ही बस पिच गई। हादसे की वजह ड्राइवर कर ओवर कॉन्फिडेंस माना जा रहा है। सैंज के तहसीलदार हीरालाल के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है किस जगह पर ये एक्सीडेंट हुआ, वहां लैंडस्लाइड के कारण मलबा पड़ा हुआ था। ड्राइवर ने अंदाजा लगाया कि वो साइड से बस को निकाल ले जाएगा। लेकिन बस मलबे में धंस गई। फिर वो खाई में जा गिरी।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 4, 2022 5:48 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 11:42 AM IST

15
Kullu bus accident: ड्राइवर के 'ओवर कॉन्फिडेंस' की वजह से बस खाई में फिसली, दूर तक सुनाई पड़ा धमाका

बस के खाई में लटकते ही वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों से लोग नीचे उतरे और बस में फंसे लोगों को निकाला। लेकिन बाकियों को नहीं निकाल सके। खाई में गिरते ही बस के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत आई। बस को कटर मशीन से काटना पड़ा। हादसे के समय बस में 30-35 यात्री सवार थे। 

25

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। उन्होंने tweet करके लिखा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की है।

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये Shocking Video, कुत्ते के भौंकने पर खुद को 'शेर' समझकर टूट पड़ा ये शख्स
 

35

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।  बता दें कि बस क्रमांक-एचपी 30ए 0646 शैशर से सैंज की तरफ आ रही थी।  बस के खाई में गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। उसकी आवाज सुनकर आसपास के गांवों के लोग मदद को पहुंचे।

यह भी पढ़ें-LeT का वांटेड आतंकी निकला BJP आईटी सेल का इंचार्ज, पार्टी बोली-सदस्य बन नेताओं को मारने की हो सकती है साजिश

45

घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। प्रशासन ने उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया।

55

हादसे में कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने उनके बेहतर उपचार का भरोसा दिलाया है। एक घायल को अस्पताल ले जाती रेस्क्यू टीम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos