मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह(Manipur CM N Biren Singh) ने दु:ख जताते हुए नम आंखों से कहा-राज्य के इतिहास में सबसे खराब घटना है। बता दे कि 85 से अधिक लोगों ने (राज्य में अलग-अलग लैंडस्लाइड्स की घटनाओं में ) अलग-अलग हादसों में जान गंवाई है। हालांकि प्रादेशिक सेना (territorial army-personnel) के जवानों सहित 18 को बचा लिया गया है; लगभग 37 अभी भी दबे हैं। मिट्टी के कारण सभी को निकालने में 2-3 दिन लगेंगे। केंद्र ने बचाव अभियान के लिए NDRF और सेना के जवानों को भी भेजा है। मिट्टी में नमी के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे देरी हो रही है।
(यह तस्वीर मां-बेटी की बताई जाती है, जिनका हादसे के बाद से अब तक पता नहीं चल पाया है। तस्वीर Elizabeth के ट्वीटर से क्रेडिट)