हनीफ ने राजपूताना राइफल में रहते हुए एक जॉज बैंड बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारगिल युद्ध के दौरान बर्फ से ढकी कारगिल की चोटियों पर गोला-बारूद खत्म हो गया था, इसके बाद भी वह दुश्मनों से लड़ते रे। युद्ध जीतने के बाद भारतीय सेना ने कारगिल के तुरतुक सेक्टर का नाम हनीफुद्दीन सब सेक्टर रखा।