नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना अपनी ताकत दिखा रही हैं। इस परेड में आर्मी की एंटी एयरक्राफ्ट गन अपग्रेडेड शिल्का को पहली बार शामिल किया गया है। इसी के साथ महिलाओं का शौर्य और पराक्रम को दिखाने कैप्टन प्रीति चौधरी आईं। पानीपत के लोगों के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है। प्रीति गांव बिंझौल, पानीपत से ताल्लुक रखती हैं और इस गांव से ताल्लुक रखने वाली इस बहादुर बेटी को शिल्का की कमांड सौंपी गई। वो 140 वायु रक्षा रेजिमेंट की कैप्टन हैं।