दिशा सालियन की मौत के बाद सुशांत ने क्यों कहा, अब वे मुझे भी नहीं छोड़ेंगे, कैसे हुआ इस बात का खुलासा

Published : Sep 05, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने स्मिता पारेख को बुलाया है। स्मिता सुशांत की दोस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा सालियन की मौत को बाद सुशांत डर गए थे। उन्होंने स्मिता पारेख को फोन करके कहा था कि अब वे लोग मुझे भी नहीं छोड़ेंगे। स्मिता ने मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही है।   

PREV
110
दिशा सालियन की मौत के बाद सुशांत ने क्यों कहा, अब वे मुझे भी नहीं छोड़ेंगे, कैसे हुआ इस बात का खुलासा

सीबीआई स्मिता पारेख का बयान दर्ज करेगी। सुशांत केस में दिशा सालियन की मौत के कनेक्शन को खोजने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने भी अपने बयान में इसी तरफ इशारा किया था। सिद्धार्थ ने कहा था कि सुशांत ने जब दिशा सालियन की मौत की खबर सुनी तो बुरी तरह से आहत हुए। वह बुरा महसूस कर रहे थे।
 

210

सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। पिठानी ने सीबीआई को बताया था कि सुशांत ने दिशा की मौत की खबर सुनते ही कॉर्नरस्टोन नाम की कंपनी के मैनेजर उदय से बात की। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत इतने तनाव में थे कि उन्होंने पिठानी को अपने कमरे में सोने के लिए कहा और सालियन की मौत के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे।
 

310

सिद्धार्थ पिठानी के सीबीआई को दिए बयान के मुताबिक, जब सुशांत को दिशा की मौत के बारे में पता चला तो वह अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्होंने कॉर्नरस्टोन नामक कंपनी के प्रबंधक उदय से बात की। इस कंपनी ने दिश को सुशांत के  मैनेजर के रूप में भेजा था।
 

410

सिद्धार्थ ने कहा, 9 जून को दिशा की आत्महत्या की खबर के बाद सुशांत काफी तनाव में आ गए थे। इस तनाव के कारण उन्होंने मुझे अपने बेडरूम में सोने के लिए कहा। वह मुझसे दिशा की मौत के बारे में हर एक जानकारी जानना चाहते थे। मैंने उन्हें हर जानकारी दी। 
 

510

सीबीआई इसका भी पता लगाने में जुटी है कि दिशा की हत्या हुई थी या आत्महत्या। दिशा सालियन ने कथित तौर पर मुंबई के मलाड में एक इमारत की चौदहवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस के दावों पर कई सवाल उठाए गए हैं कि यह एक आत्महत्या थी या कुछ और।
 

610

रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने दावा किया था कि दिशा की मौत की खबर सुनकर सुशांत चिंतित थे। उन्होंने अपनी बहन मीतू से कहा था, वे मुझे नहीं छोड़ेंगे। 14 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में सुशांत का निधन हो गया और मुंबई पुलिस ने एक बार फिर इसे आत्महत्या करार दिया। 
 

710

प्रशांत कुमार नाम का एक कार्यकर्ता, जो #InsafForSSR अभियान चलाता है, ने बताया था कि दीशा ने सुशांत को उस पार्टी में कथित दुर्व्यवहार के बारे में बताया था जो उसकी मौत के दिन हुई थी। 
 

810

ड्रग रैकेट में पांच प्रमुख किरदार हैं। रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पेडलर जैद विलात्रा, जो सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था, बासित परिहार, जिसने सैमुअल को जैद विलात्रा से मिलवाया, और पांचवा किरदार गोवा के एक रिसॉर्ट में ड्राइवर फैयाज अहमद। फैयाज ड्रग्स पहुंचाने का काम करता था। 
 

910

अब तक ड्रग्स से जुड़े मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से दो को जमानत दी गई है। सैमुअल मिरांडा ने पहले मुंबई पुलिस और सीबीआई को बताया कि सुशांत सिंह की बहन और उनके पति सिद्धार्थ ने उन्हें सुशांत के घर का मैनेजर नियुक्त किया था। 
 

1010

सैमुअल ने पहले एक रॉयल कैरेबियन क्रूज पर काम किया और नौकरी छोड़ने के बाद उसे एक कंसल्टेंसी फर्म के जरिए से यह नौकरी मिली। उनका काम घर का प्रबंधन करना था और इसके लिए उन्हें 80,000 रुपए महीना वेतन मिलता था। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories