शोविक ने नारकोटिक्स से क्या कह दिया कि तुरन्त हो गया गिरफ्तार? इन 5 बड़ी वजहों से रिया भी होगी अरेस्ट

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित दो ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने शोविक को गिरफ्तार किया। शनिवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर मिला था। मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया था। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार में एफआईआर दर्ज कराई और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। इसके बाद सीबीआई जांच का आदेश दिया गया। 
 

Vikas Kumar | Published : Sep 5, 2020 6:09 AM IST / Updated: Sep 09 2020, 11:30 AM IST

111
शोविक ने नारकोटिक्स से क्या कह दिया कि तुरन्त हो गया गिरफ्तार? इन 5 बड़ी वजहों से रिया भी होगी अरेस्ट


1- शोविक की गिरफ्तारी के बाद रिया पर भी जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शोविक ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उसने बहन रिया के कहने पर ही सैमुअल मिरांडा के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी।
2- शोविक ने एनसीबी को बताया कि उस ड्रग्स का इस्तेमाल सुशांत के लिए किया जाता था। 
3- सैमुअल मिरांडा ने भी एनसीबी के सामने कबूला कि उस ड्रग्स का इस्तेमाल सुशांत के लिए किया जाता था। 
4- ड्रग्स के बदले पेमेंट का भी सबूत मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स के बदले 12 बार डिजिटल पेमेंट किया गया। इस दौरान रिया चक्रवर्ती का क्रेडिक कार्ड भी इस्तेमाल किया गया। 
 

211


वकील उज्जवल निकम ने कहा, जिस तरह से एनसीबी कार्रवाई कर रही है, वैसे  में रिया भी जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है। सुशांत केस में ड्रग एंगल एक मोटिव से जुड़ता है। बता दें कि बांद्रा में 14 जून को अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला था। निकम ने कहा इस केस में आईविटनेस नहीं है। इसलिए सरकमस्टेंशियल एविडेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 
 

311


1- हमें समझना होगा कि रिया को क्यों गिरफ्तार किया जाएगा? पहली वजह है रिया सुशांत को ड्रग्स देने की आरोपी हैं। पूछताछ में शोविक ने खुद इस बात को कबूल किया है। 
2- दूसरी वजह है कि सुशांत के ड्रग एडिक्ट बनाने में रिया की भूमिका पाई जा रही है। 
3- तीसरी वजह है कि सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत के पैसों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 
4- चौथी वजह है कि रिया की वजह से ही सुशांत अपने परिवार से अलग हुए। 
5- पांचवीं वजह है कि 27 अगस्त को सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि रिया ने उनके बेटे को जहर देकर मारा है। उन्होंने कहा था, रिया मेरे बेटे की हत्यारिन है। ड्रग्स देती थी। गिरफ्तार की जाएगी। 
 

411

एनसीबी ने शुक्रवार की शाम को शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने शोविक और सैमुअल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान एनसीबी ने दोनों को सबूत भी दिखाए, जिसके बाद दोनों झूठ नहीं बोल सके। 
 

511


ड्रग रैकेट में पांच प्रमुख किरदार हैं। रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पेडलर जैद विलात्रा, जो सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था, बासित परिहार, जिसने सैमुअल को जैद विलात्रा से मिलवाया, और पांचवा किरदार गोवा के एक रिसॉर्ट में ड्राइवर फैयाज अहमद। फैयाज ड्रग्स पहुंचाने का काम करता था। 
 

611



अब तक ड्रग्स से जुड़े मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से दो को जमानत दी गई है। सैमुअल मिरांडा ने पहले मुंबई पुलिस और सीबीआई को बताया कि सुशांत सिंह की बहन और उनके पति सिद्धार्थ ने उन्हें सुशांत के घर का मैनेजर नियुक्त किया था। 
 

711


सैमुअल ने पहले एक रॉयल कैरेबियन क्रूज पर काम किया और नौकरी छोड़ने के बाद उसे एक कंसल्टेंसी फर्म के जरिए से यह नौकरी मिली। उनका काम घर का प्रबंधन करना था और इसके लिए उन्हें 80,000 रुपए महीना वेतन मिलता था। 
 

811


एनसीबी टीम को राकेश अस्थाना लीड कर रहे हैं। सुशांत सिंह केस के ड्रग कनेक्शन की जांच उनकी निगरानी में की जा रही है। इससे पहले दिन यानी शुक्रवार को एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घर पर छापा मारा। एनसीबी ने शोविक के लैपटॉप और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों के साथ एनसीबी ने सांताक्रूज (पश्चिम) में शोविक चक्रवर्ती के घर और उपनगरीय अंधेरी (पश्चिम) में मिरांडा के घर में सुबह 6:30 बजे से छापा मारा। शोविक अपनी बहन रिया के साथ रहता है। 
 

911


शोविक चक्रवर्ती और मिरांडा जो सुशांत राजपूत के घर के मैनेजर थे, दोनों को तलाशी के दौरान जांच में शामिल होने के लिए समन सौंपा गया था और उन्हें एनसीबी के बल्लार्ड एस्टेट क्षेत्र में स्थित कार्यालय में लाया गया था। 
 

1011


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली NCB तीसरी केंद्रीय एजेंसी है। 26 अगस्त को एनसीबी ने केस दर्ज किया, जिसमें ईडी ने ड्रग्स एंगल के बारे में लिखा था, जिसमें रिया, उसके भाई, जया साहा, सुशांत के सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य का नाम शामिल था। इसके बाद रिया और श्रुति मोदी, मिरांडा और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के बीच व्हाट्सएप मैसेज आए। 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मारिजुआना जब्त किया। मामले में शामिल लोगों के बीच चैट में ड्रग्स का जिक्र मिला। 
 

1111

19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। वहीं दूसरी तरफ पटना में सुशांत के पिता के के सिंह ने  एफआईआर दर्ज कराई है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos