शूरवीरों को श्रद्धांजलि: CDS Bipin Rawat, Bgr एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को पुष्पांजलि, See Pics

नई दिल्ली। CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम को दिल्ली पहुंचा। वायुसेना के विशेष विमान से इसे तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया। सेना के विशेष विमान से सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व ब्रिगेडियन एलएस लिडर सहित अन्य सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर लाया गया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए वीर जवानों को दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 4:25 PM IST / Updated: Dec 09 2021, 10:14 PM IST
18
शूरवीरों को श्रद्धांजलि: CDS Bipin Rawat, Bgr एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को पुष्पांजलि, See Pics

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के पीएम मोदी पालमपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उनकी पत्नी मधुलिका रावत व फिर ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।

28

इसके बाद पीएम मोदी ने बारी-बारी से एक-एक शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परिजन से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वनां दी। यहां पहले से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

38

परिजन के श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पालमपुर एयरपोर्ट पर एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे। अजीत डोभाल ने पालमपुर एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने परिजन से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

48

परिजन के श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पालमपुर एयरपोर्ट पर एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे। कुछ ही देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोकाकुल परिवारों के एकएक लोगों से जाकर मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की साथ ही उनको ढ़ांढ़स बंधाया।

58

परिजन ने यहां शवों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। हालांकि, अभी तक केवल तीन शवों को छोड़कर किसी भी पार्थिव शरीर की पॉजिटिव पहचान नहीं हो सकी है। यह बेहद भावुक कर देने वाला क्षण है क्योंकि परिजन को यह भी पता नहीं है कि किस कॉफीन में उनके अपने वीर का शव रखा है। 

68

ब्रिगेडियर एलएस लिडर का अंतिम संस्कार सुबह सवा नौ बजे

सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिडर का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में 0915 बजे किया जाएगा।

78

पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से तमिलनाडु से दिल्ली लाया गया। सेना के विशेष विमान से सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व ब्रिगेडियन एलएस लिडर सहित अन्य सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शरीर लाया गया है।

88

नागरिक शुक्रवार को सीडीएस कारज मार्ग स्थित आवास पर दोपहर 1100-1230 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। सैन्यकर्मी 1230-1330 घंटे के बीच सम्मान दे सकते हैं। इसके बाद, शव को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए बंदूक की गाड़ी में ले जाया जाएगा।

Read this also:

CDS Bipin Rawat सहित अन्य सैन्य अधिकारियों का शव पहुंचा दिल्ली, परिजन दे रहे श्रद्धांजलि

CDS Bipin Rawat की पत्नी MP के इस राजघराने की हैं बेटी, मौत की खबर सुन ससुराल वालों के नहीं थम रहे आंसू

Bipin Rawat Dies: जिस बटालियन में पिता थे वहीं हुई थी बिपिन रावत की पहली पोस्टिंग, जानें कैसी है उनकी फैमली

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos