नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आज दोपहर आर्मी के हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5 (MI-17 V-5 Helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) होने के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कैसे धूं-धूं करके जलता रहा। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के सवार थे। हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए जूझते रहे। चूंकि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां घना जंगल है और आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था, इसलिए रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हुई। दुर्घटना एक पहाड़ी पर हुई। यह जगह 2667 मीटर ऊंची है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर आग के शोले में बदल गया था। जब तक उसे बुझाया गया, तब वो वो राख बन चुका था।