सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के पीएम मोदी पालमपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उनकी पत्नी मधुलिका रावत व फिर ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।