नई दिल्ली. नए साल में देश को पहला चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यानी सीडीएस मिलने जा रहा है। बुधवार को जनरल बिपिन रावत सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। जनरल रावत 31 दिसंबर को आर्मी चीफ पद से रिटायर हुए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अफसर एक 4 स्टार जनरल होगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य मामलों के विभाग का प्रमुख भी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ऐलान किया था कि हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति करेंगे। इसे आजादी के बाद सबसे बड़ा सैन्य बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। सीडीएस का सुझाव करगिल युद्ध के बाद आया था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई।