272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में से 161 किलोमीटर पर काम कई चरण में शुरू किया गया था। 118 किलोमीटर लंबे काजीगुंड-बारामूला खंड का पहला चरण अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ था। इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा रेल खंड का निर्माण शुरू हुआ।