भंडारा, महाराष्ट्र. भंडारा जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 10 बच्चों की मौत की घटना ने सरकार को हिलाकर रख दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भंडारा पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके अलावा वे पीड़ित परिवारों से भी मिले। ठाकरे ने कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से चर्चा करके घटना की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। ठाकरे ने कलेक्टर से कहा कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। किसी के भी दवाब में आने की जरूरत नहीं है। बता दें कि मुंबई महानगर पालिका का अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है। ठाकरे ने कहा कि घटना के जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। अस्पताल से पहले मुख्यमंत्री जिले के भोजापुर गांव पहुंचे। यहां 2 महीने की बेटी खोने वाले पीड़ित परिवार से मिलकर सीएम भावुक हो उठे।