ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, राफेल, सुखोई-30 एमकेआई से बेहतर है, जो भारतीय वायुसेना में बड़ी संख्या में मौजूद हैं। लेकिन यह बहुत बेहतर नहीं है, ना ही इसकी गुणवत्ता में बहुत बदलाव हुआ है। एक्सपर्ट के हवाल से अखबरा ने कहा, सीमित तकनीक की वजह से इसकी तुलना तीसरी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से की जा सकती है, लेकिन इसका मुकाबला हमारे J-20 से नहीं है। J-20 चौथी पीढ़ी का आधुनिक क्षमता वाला विमान है।