चेन्नई. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए फायदेमंद रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में 3000 की दवा को 4 गुना ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि दवा को डॉक्टर तक नहीं खरीद सकते हैं। यह निर्माता कंपनी से सीधे अस्पताल को भेजती हैं। सरकारी अस्पतालों में तो दवा का पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में कमी है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि डॉक्टरों पर आरोप लगे हैं कि वह खुद मरीजों के परिजनों को एजेंट का नंबर दे रहे हैं।