खबरों की मानें तो VT-4 मेन बैटल टैंक हैं, जिसे MBT-300 भी कहते हैं। चीन के बने इस टैंक को थर्ड जेनरेशन टैंक माना जाता है, इसका इस्तेमाल PLA करती है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि चीनी कंपनी पाकिस्तान के लिए 120 अल-खालिद-1 टैंक बनाने में मदद कर रही है।