इस समझौते के तहत चीन की सेना पैंगोंग झील से फिंगर 8 के पीछे अपनी पहले की स्थिति में लौट आएगी। वहीं, भारत की सेना फिंगर 3 के पास अपनी स्थाई पोस्ट धन सिंह पर लौट आएगी। जब इन क्षेत्रों से दोनों सेनाएं पूरी तरह से पीछे लौट जाएंगी, तो गोगरा, हॉट स्प्रिंग, गलवान और देपसांग में विवादित क्षेत्रों पर बात की जाएगी।