नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में चल रहे विवाद के बीच चीन पाकिस्तान को चार हमलावर ड्रोन्स देने की तैयारी में है। चीन इससे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर और ग्वादर में बन रहे चीनी नौसेना के बेस की रक्षा करना चाहता है। ग्वादर बलूचिस्तान के दक्षिण पश्चिम में है। यहां चीन अपना नौसैनिक बेस बनाने में जुटा है। इतना ही नहीं, चीन पाकिस्तान में कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट में करीब 4.48 लाख करोड़ रुपए भी निवेश कर रहा है।