रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भारत को संदेश देने के लिए सतह से भी आ सकता है। लेकिन चीन अपनी उपस्थिति छिपाना चाहेगा तो उसे ऑपरेशन के दौरान काम नहीं आएगा। अभी तक माना जाता रहा है कि बिना नजर में आएं चीनी पनडुब्बियां मलक्का स्टेट नहीं पहुंच सकतीं। लेकिन अब चीन ने इसका तोड़ खोज लिया है।