सुनवाई के बाद जज ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि वो अपने ऑफिस में रात को 11 बजे क्यों गई? उसने आरोपी के साथ ड्रिंक्स लेने से भी इनकार नहीं किया। उसे अपने साथ सुबह तक रहने दिया। इसका ये एक्सप्लेनेशन कि रेप के बाद वो थक गई थी, इसलिए सो गई, ये किसी भारतीय महिला का चरित्र नहीं है। हमारी महिलाएं इस तरह रिएक्ट नहीं करतीं, जब उनके साथ इस तरह की हरकत हुई हो।'