फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
IMD के मुताबिक, उत्तरपश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के निकटवर्ती अंदरूनी भागों में यूं ही सूखी हवाएं अगले दो दिन तक चलेगी। IMD के डिप्टी डायरेक्टर केएस होसलिकर ने अपील की है कि "गर्म दोपहर को लेकर सतर्क व तैयार रहें और सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।" हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई तक तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिन पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा के अंदरूनी भागों, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अंदरूनी हिस्सो, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी।