नई दिल्ली. पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी और लू के कहर से जूझ रहा है। गर्मी ने पिछले कुछ दिनों से रेकॉर्ड तोड़ रखा है। सुबह-शाम को जो थोड़ी राहत मिलती थी, वह दुर्लभ हो गई है। राजस्थान का चुरू मंगलवार को दुनिया की सबसे गर्म जगह बन गया जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भयंकर लू चल रही है। मंगलवार को लू का प्रकोप चरम पर था। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं हैं। अगले दो दिन, यानी 28 मई तक मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं। इस हफ्ते के आखिर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुंदेलखंड के इलाकों में लोगों को पानी तक के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।