मुंबई सबसे ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना का हॉटस्पॉट मुंबई है। सोमवार को धारावी और उससे सटे माहिम व दादर में 96 नए संक्रमित सामने आए। इनमें धारावी में 42, माहिम में 34 और दादर के 20 मरीज शामिल है। मुंबई एक दिन में 1430 नए मरीज मिले। मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40, 438 तक पहुंच गई है।