क्या कोरोना के मामले में न्यूयॉर्क के रास्ते पर है मुंबई? 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

मुंबई. देश में कोरोना का सबसे ज्यादा केस मुंबई में है। यहां कोरोना का सबसे ज्यादा 31,972 केस सामने आ चुके हैं। 1026 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि धीरे धीरे मुंबई अमेरिका का न्यूयॉर्क बनता जा रहा है। देश में कोरोना के जितने केस हैं उसमें से एक तिहाई से ज्यादा केस महाराष्ट्र में है और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मुंबई में है। महाराष्ट्र में कोरोना के 52 हजार से ज्यादा केस हैं। अमेरिका में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें 13% से ज्यादा अकेले न्यूयॉर्क में हैं। जबकि कोरोना से अमेरिका में हुई कुल मौत का करीब 22% आंकड़ा अकेले न्यूयॉर्क में सामने आया है। न्यूयॉर्क में कोरोना के 1.99 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 16,410 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में अभी तक 1,026 लोगों की ही मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 10:09 AM IST / Updated: May 26 2020, 03:47 PM IST

18
क्या कोरोना के मामले में न्यूयॉर्क के रास्ते पर है मुंबई? 24 घंटे में 38 लोगों की मौत


मुंबई में 24 घंटे में 1430 केस आ चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी है। देश के 35% से ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में हैं। वहीं महाराष्ट्र के कोरोना केस में मुंबई में सबसे ज्यादा करीब 60% है।

28

डेढ़ लाख तक मरीज होने की थी संभावना
उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मई के अंत तक महाराष्ट्र में डेढ़ लाख तक कोरोना (Corona in Maharashtra) के मरीज होने की संभावना जताई गई थी। लेकिन हम इसे काबू कर पाए और इतना नहीं बढ़ने नहीं दिया। सभी लोग कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मरीज बढ़ेंगे। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है।
 

38

हमने कभी नहीं चाहा, मजदूर चलें जाएं
मजदूरों के पलायन पर उद्धव ने कहा, मजदूरों को हमने कभी नहीं कहा कि चले जाओ। वे खुद जाने लगे। हम नहीं चाहते थे कि प्रवासी जाएं लेकिन रुके नहीं, इसलिए केंद्र से ट्रेन की मांग की ताकि उनके घर उन्हें पहुंचा सके। 

48

481 ट्रेनों से 7 लाख मजदूर पहुंच चुके हैं घर
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, 481 ट्रेनों से 7 लाख तक मजदूरों को उनके घर छोड़ा जा चुका है। अब तक इस पर 85 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सही समय पर ट्रेन से भेजे जाने की सुविधा की इजाजत नहीं मिली वरना यह पहले भी जा सकते थी। रेलवे का अब तक पैसा केंद्र सरकार से नहीं आया है, जो प्रवासियों को दूसरे राज्यों तक भेजने में खर्च हुआ है।
 

58

धारावी में कोरोना को रोकना मुश्किल
केंद्र सरकार की एक इंटर-मिनिस्ट्रियल टीम ने मुंबई का दौरा किया था, जिसके बाद टीम ने सिफारिश की थी कि धारावी में 2,000 से 3,000 लोगों को संस्थागत रूप से क्वारंटीन किया जाए क्योंकि एशिया के दूसरे सबसे बड़े स्लम में हम आइसोलेशन संभव नहीं था। केंद्र की टीम ने धारावी, वडाला और गोवंडी के हॉटस्पॉट का दौरा किया था।
 

68

पब्लिक टॉइलेट की वजह से निकलते हैं घर के बाहर
रिपोर्ट में पाया गया था कि पब्लिक टॉइलट का इस्तेमाल करने के लिए लोग को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ता है। इसे देखते हुए टीम ने सुझाव दिया कि मोबाइल-टॉयलेट्स को हाई-कन्टेंमेंट जोन में स्थापित किया जाए। 
 

78

वॉलंटियर्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल
रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई थी कि मुंबई अपनी टेस्टिंग संख्या बढ़ाए और हॉटस्पॉट्स में निगरानी के लिए वॉलंटिअर्स का उपयोग करे। 

88

भारत में कोरोना के 1,45,354 केस
भारत में कोरोना के 1,45,354 केस आ चुके हैं। इसमें से 4,174 लोगों की मौत हो चुकी है। 60,722 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अभी भी देश में 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में कोरोना 52,667 केस, तमिलनाडु में 17,082 केस, गुजरात में 14 हजार केस, दिल्ली में 14 हजार केस और राजस्थान में कोरोना के 7,376 केस सामने आ चुके हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos