मुंबई. देश में कोरोना का सबसे ज्यादा केस मुंबई में है। यहां कोरोना का सबसे ज्यादा 31,972 केस सामने आ चुके हैं। 1026 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ऐसे बन गए हैं कि धीरे धीरे मुंबई अमेरिका का न्यूयॉर्क बनता जा रहा है। देश में कोरोना के जितने केस हैं उसमें से एक तिहाई से ज्यादा केस महाराष्ट्र में है और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मुंबई में है। महाराष्ट्र में कोरोना के 52 हजार से ज्यादा केस हैं। अमेरिका में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें 13% से ज्यादा अकेले न्यूयॉर्क में हैं। जबकि कोरोना से अमेरिका में हुई कुल मौत का करीब 22% आंकड़ा अकेले न्यूयॉर्क में सामने आया है। न्यूयॉर्क में कोरोना के 1.99 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 16,410 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में अभी तक 1,026 लोगों की ही मौत हुई है।