बीजिंग. दुनिया में जारी कोरोना संकट के बीच उसे रोकने के लिए लागातार कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए लगातार कई देशों में वैज्ञानिकों की फौज दिन रात काम कर रही है। अमेरिका और लंदन में वैक्सीन के सफल ट्रायल के बाद अब चीन से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। चीनी कंपनी कान्सिनो बायोलॉजिक्स इंक ने भी दवा बनाने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक शुरुआती रिपोर्ट में यह दवा सुरक्षित लग रही है और कोरोना वायरस के मरीजों को बचा सकती है।