सार

मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री के आवास पर हमले और कर्फ्यू के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Amit Shah review Manipur unrest: मणिपुर में हिंसा का नया दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को शुरू हुई हिंसा ने शनिवार को खतरनाक रूप धारण कर लिया। शनिवार को हजारों की भीड़ ने न केवल मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के निजी आवास पर हमला किया बल्कि कई विधायकों-मंत्रियों के घरों पर भी धावा बोला। स्थितियां खराब होती देख इंफाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सारे चुनावी कार्यक्रम रद्द कर रविवार देर शाम को अशांत मणिपुर की स्थितियों पर हाईलेवल मीटिंग कर सुरक्षा का रिव्यू किया।

रविवार की शाम को सीनियर अफसरों संग गृहमंत्री की मीटिंग

मणिपुर में बढ़ते संकट के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। मीटिंग में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई।