Published : Aug 06, 2021, 07:48 AM ISTUpdated : Aug 06, 2021, 10:09 AM IST
जयपुर. कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। जब जैसी जरूरतें होती हैं, तब तैसा आविष्कार होता है। लेकिन यह रोबोट बहुउपयोगी (multiple purposes) है, जिसे जयपुर बेस्ड कंपनी क्लब फर्स्ट(Club First) ने ईजाद किया है। आमतौर पर आपने बहुत सारे रोबोट देखे होंगे या उनके बारे में सुना होगा, लेकिन यह रोबोट बहुत इंटेलिजेंट है। यह हर तरह की मुसीबत में एक सच्चे दोस्त की तरह आपकी मदद के लिए आगे आएगा। फिर चाहे कैसा भी रेस्क्यू ऑपरेशन( rescue operation) क्यो न हो।
इस रोबोट का नाम Xena 5.0 है। इस रोबोट का उपयोग हर तरह के बचाव कार्यों(rescue operation) जैसे-अग्निशमन, कृषि और रक्षा(firefighting, agriculture & defence) सहित कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
25
क्लब फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर(MD) भुवनेश मिश्रा ने यह रोबोट पेश किया। उन्होंने इसकी खूबी बताईं। जैसे- यह 200 किलो तक का भार उठा सकता है और 100 किलो वजन आगे बढ़ा सकता है। यह रोबोट ऐसे कामों में उपयोगी है, जो आदमी के लिए आसान नहीं होते।
35
बता दें कि क्लब फर्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड(Club First Technologies Private Limited) 19 नवंबर 2009 को स्थापित की गई थी। यह एक गैर सरकारी कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक मोटर, जनरेटर और ट्रांसफॉर्मर के निर्माण और नई टेक्नोलॉजी की दिशा में काम करती है।
45
क्लब फर्स्ट की स्थापना भुवनेश मिश्रा और अंशुल अवस्थी ने मामूली पूंजी के साथ की थी। इसने पूरे भारत में तकनीकी क्लब बनाए और 9000 से अधिक मेंबर्स तैयार किए। क्लब फर्स्ट वॉटर एटीएम, वॉटर वेंडिंग मशीन आदि का भी निर्माण करती है।
55
दो साल पहले क्लब फर्स्ट ने होटलों में सर्विस देने वाले अनूठे रोबोट तैयार किए थे।आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के रोबोट बनाने का यह आइडिया 2013 में आया था। इन रोबोट का नाम 'सोना1.5' और 'सोना.5' है। इन्हें स्मार्ट फोन से ऑपरेट किया जा सकता है।