वडोदरा, गुजरात. किसी भी मामले में आमजनों को जागरूक करने के लिए सामाजिक और धार्मिक उत्सवों से बढ़िया दूसरा कोई उपाय नहीं होता। आस्था और सामाजिक सरोकारों के चलते लोग बातें मानते भी हैं। इस समय देश-दुनिया में कोरोना ने सबाके परेशान कर रखा है। अब जबकि यह सबको पता चल गया है कि कोरोना से बचने और उसे हराने का एक ही उपाय है- मास्क और वैक्सीन। इसी को लेकर जागरुकता लाने गुजरात के वडोदरा में रहने वाले मूर्तिकार दक्षेश जांगिड़ ने गणेशोत्सव के लिए नया प्रयोग किया है। उन्होंने गणेशजी की मूर्तियों के जरिये जागरूकता अभियान चलाने की शुरुआत की है। इसमें स्वच्छ भारत का भी संदेश दिया गया है।