Published : Jan 15, 2020, 07:48 AM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 10:46 AM IST
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' कह चुके मणिशंकर ने इस बार 'कातिल' शब्द का इस्तेमाल किया है। मणिशंकर नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे थे।
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 1 महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यहां मणिशंकर अय्यर मंगलवार रात भी पहुंचे। उन्होंने कहा, मैं जो भी मदद कर सकता हूं, मैं उसके लिए तैयार हूं।
25
उन्होंने कहा, जो भी कुर्बानियां देनी हैं, मैं उसमें शामिल होने के लिए तैयार हूं। अब देखना है कि किसका हाथ मजबूत होता है। हमारा या उस कातिल का।
35
अय्यर के इस सवाल के बाद पूछा गया कि उन्होंने कातिल शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया तो वे यह सवाल टाल गए और उन्होंने इसे लेकर उत्तर नहीं दिया।
45
दिसंबर 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर ने पीएम मोदी को नीच बताया था। उन्होंने कहा था, मुझको ये आदमी बहुत नीच किस्म का लगता है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।
55
इस बयान को लेकर जब विवाद बढ़ा था, तो उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी वे पार्टी में सक्रिय रहे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.