इसी के साथ सोनिया ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का नए सिरे से गठन किया गया है। इसमें राहुल की पसंदीदा टीम को मौका दिया गया है। नया अध्यक्ष चुनने में सोनिया की मदद के लिए 6 नेताओं की नई कमेटी बनाई गई है। इस विशेष सलाहकार समिति में गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले लोगों को मौका दिया गया है। इस लिस्ट में अहमद पटेल, एके एंटनी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं।