ड्रग्स के बाद 12 बार डिजिटल पेमेंट...रिया की वो गलतियां, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच में रिया और उनके भाई शोविक जेल में हैं। रिया ने दो बार जमानत याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। जज ने साफ तौर पर कहा कि यह बहुत ही गंभीर आरोप है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर रिया के लिए इतनी मुश्किल कैसे खड़ी हो गई? क्या उनके भाई शोविक के दिए बयान भारी पड़ गए या फिर एनसीबी के हाथ कुछ बड़ा सबूत लगा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 10:28 AM IST / Updated: Sep 12 2020, 10:55 AM IST
18
ड्रग्स के बाद 12 बार डिजिटल पेमेंट...रिया की वो गलतियां, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा

रिया पर एनसीबी ने एनडीपीएस कानून की धारा 8(सी), 20(बी), 27(ए), 28 और 29 के तहत केस दर्ज किया है। इन धाराओं के तहत रिया को दस से 20 साल की सजा हो सकती है।
 

28

रिया पर सबसे बड़ा आरोप सुशांत के पिता ने लगाया। उन्होंने रिया को हत्यारिन तक कह डाला। पिता ने आरोप लगाया था कि रिया ने उनके बेटे को जहर देकर मारा है। उन्होंने कहा था, रिया मेरे बेटे की हत्यारिन है। ड्रग्स देती थी। गिरफ्तार की जाएगी। इस बयान पर रिया पर शक और भी ज्यादा होने लगा।
 

38

शोविक ने एनसीबी के सामने कबूल कर लिया था कि उनकी बहन रिया ड्रग्स मंगवाती है। वह ड्रग्स सुशांत के लिए मंगवाला जाता है। एनसीबी के लिए यह बड़ा सबूत था, जिसके आधार पर रिया के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।  
 

48

सैमुअल मिरांडा ने भी एनसीबी के सामने कबूला कि उस ड्रग्स का इस्तेमाल सुशांत के लिए किया जाता था। इस बयान भी रिया के खिलाफ गया। 
 

58

ड्रग्स के बदले पेमेंट का भी सबूत मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स के बदले 12 बार डिजिटल पेमेंट किया गया। इस दौरान रिया चक्रवर्ती का क्रेडिक कार्ड भी इस्तेमाल किया गया। 
 

68

सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ने रिया के बाद बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रिया और दूसरे ड्रग पैडलर्स से पूछताछ के दौरान 25 बॉलीवुड से जुड़े लोगों के नाम मिले हैं। ये लोग ड्रग की लेन-देन में शामिल होने का आरोप है। एनसीबी के दिल्ली जोन के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं। वह एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से बात करेंगे।
 

78

बायकुला जेल में रिया को एक सामान्य बैरक में रखा गया है। पहले दिन जेल के डॉक्टर ने रिया की जांच की और उसके ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जांच की। जांच से पता चला कि रिया सामान्य थी और स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उसके बाद उसे आराम करने दिया गया और उसका बैग बाहर रख दिया गया।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos