कोलकाता, पश्चिम बंगाल. कुछ महीने में यहां होने जा रहे विधानभा चुनाव के पहले ही तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। कुछ दिन पहले बल्ली विधानसभा से विधायक वैशाली डालमिया ने भी पार्टी से किनारा कर लिया। वैशाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के अध्यक्ष रहे और जाने-माने बिजनेसमैन स्वर्गीय जगमोहन डालमिया की बेटी हैं। जगमोहन वर्तमान बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के करीबी माने जाते थे। हमेशा मुस्कराती रहने वालीं वैशाली को अब अपनी पार्टी का वर्क कल्चर रास नहीं आया। सिंगल मदर वैशाली जब 2006 में विधायक चुनी गई थीं, तब उन्होंने एक विवाद खड़ा किया था। यह मामला था एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच फोन पर बतियाने का। जानते हैं वैशाली के बारे में...