राजस्थान में 1 मई से 759 प्रवासी कामगार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इनमें से अधिकतर मुंबई से लौटे हैं। जयपुर, कोटा, बूंदी और गंगानगर को छोड़कर, राजस्थान के बाकी 29 जिलों में प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें भीलवाड़ा भी शामिल है, जहां लगभग 20 दिनों तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। अभी तक 5,87,880 प्रवासी कामगार राजस्थान लौटे हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,507 हैं।