रेमडेसिवीर दवा कोरोना वायरस की जेनेटिक मशीनरी, RNA की कॉपी बनाने का काम करता है और इसके प्रतिरूप को धीमा कर देता है, जिससे कोरोना के मरीज 15 दिन की बजाय चार दिन में ही ठीक होने लगते हैं। यह दवा सबसे पहले इबोला वायरस के संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की गई थी। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इसका प्रयोग कोरोना मरीजों पर किया। जिसका लाभ दिखने पर वैज्ञानिकों की टीम ने इसे भी इलाज में शामिल करने की मंजूरी दे दी।