लखनऊ. देश में 31 मई तक जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी सोमवार देर रात गाइडलाइन जारी कर दिया। इसमें पाबंदियों पर ढील दे दी है तो कई प्रतिबंधों को बरकरार रखा गया है। सरकार ने मेट्रो और हवाई सेवा को पहले की तरह ही बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी है। वहीं, स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों को लेकर भी फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं यूपी में क्या खुला और क्या बंद रहेगा...