इतंजार खत्म: 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से 'आजादी', इसी दिन वैक्सीन लॉन्च कर सकती है ये भारतीय कंपनी

Published : Jul 03, 2020, 09:06 AM ISTUpdated : Jul 03, 2020, 09:19 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 6.27 लाख मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है। भारत में कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया। माना जा रहा है कि आईसीएमआर और भारत बायोटेक की ओर से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। कोरोना से भारत में अब तक 18225 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PREV
17
इतंजार खत्म: 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से 'आजादी', इसी दिन वैक्सीन लॉन्च कर सकती है ये भारतीय कंपनी

हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने कोरोना की पहली वैक्सीन बनाई है। आईसीएमआर और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर इसे बनाया गया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी दे दी है। ट्रायल 7 जुलाई में शुरू होंगे।

27

माना जा रहा है कि सभी ट्रायल सही हुए तो 15 अगस्त को कोवैक्सीन की लॉन्चिंग की जा सकती है। जल्द ही यह वैक्सीन बाजार में भी आ सकती है। 

37

आईसीएमआर और एम्स के डॉक्टरों को भी इस वैक्सीन से काफी उम्मीद है। हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक देश की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है। 

47

कंपनी ने पहले पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस की भी वैक्सीन बनाई है। 

57

कैसे तैयार हुई वैक्सीन?
वैक्सीन को हैदराबाद के जीनोम वैली के बीएसएल 3 हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी में तैयार किया गया। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले और दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

67

देश में तैयार होने वाली कोरोना की पहली वैक्सीन
वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा, यह देश में तैयार होने वाली कोरोना की पहली वैक्सीन है। डॉक्टर एल्ला ने बताया, हमारी रिसर्च और दवा तैयार करने वाली टीम बिना थके लगातार काम कर रही है।

77

5 और भारतीय कंपनियां वैक्सीन तैयार करने वाली हैं
भारत बायोटेक के मुताबिक, प्री-क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन के नतीजे बेहतर मिले हैं। भारत में बारत बायोटेक के अलावा देश की पांच और फार्मा कंपनियां वैक्सीन तैयार करने में लगी हैं।

Recommended Stories