नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 6.27 लाख मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है। भारत में कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने तैयार किया। माना जा रहा है कि आईसीएमआर और भारत बायोटेक की ओर से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। कोरोना से भारत में अब तक 18225 लोगों की मौत हो चुकी है।