मेट्रो: 25 मार्च से मेट्रो सेवाएं बंद हैं। लेकिन बड़े शहरों में लगातार मिल रहे केसों को देखते हुए यह लग रहा है कि अभी यह सेवा और बंद रह सकती है। अभी तक सरकार मेट्रो पर अपना आखिरी फैसला नहीं कर पाई। कोरोना के ज्यादातर मामले मेट्रो सिटी में हैं। ऐसे में अनलॉक 2 में भी मेट्रो सेवा बंद रह सकती है। हालांकि, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम 1 जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए मेट्रो अथॉरिटी से संपर्क किया गया है। सिर्फ बैठने वाली सीटों पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।