नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 10 लाख के पार पहुंच गए। चिंता की बात ये है कि जहां शुरुआती 1 लाख मामले पहुंचने में 110 दिन लगे थे, वहीं अब सिर्फ 20 दिन में 5 लाख मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद 10 लाख केस वाला तीसरा देश बन गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 34,956 नए केस सामने आए। वहीं, 687 लोगों की मौत हुई है।