मौत के मामले में भारत 8वें नंबर पर
दुनियाभर में कोरोना से अब तक 5.92 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में भारत 8वें नंबर पर है। सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका (141,118), ब्राजील (76,822), मैक्सिको (37574), स्पेन (28416), यूके (45119), इटली (35017), फ्रांस (30138) लोगों की मौत हुई है।