नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि सितंबर मध्य तक देश से कोरोना का खात्मा हो सकता है। यह दावा स्वास्थ्य महानिदेशालय के उप-महानिदेशक (पब्लिक हेल्थ) डॉ. अनिल कुमार और सहायक उप-महानिदेशक (लेप्रोसी) डॉ. रुपाली रॉय ने मैथ्स के बैली मॉडल के आधार पर अध्ययन करने के बाद किया है। यह स्टडी रिपोर्ट एपिडेमीलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 7 जून से मंगलवार 15 सितंबर 2020 तक 100 दिनों में कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। हालांकि इससे पहले एम्स के जानकारों ने कहा था कि जून-जुलाई में कोरोना का संक्रमण चरम पर होगा।