नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद से ही पूरे देश में धार्मिक स्थल बंद हैं। अब अनलॉक की शुरुआत हुई है। इसके तहत 8 जून यानी 75 दिन बाद मंदिर खुलेंगे। ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए। केंद्र की एडवाइजरी के बाद अब राज्यों ने भी मंदिर खोलने के लिए एसओपी जारी की है। आईए जानते हैं कि कोरोना के साए में भगवान के ये दर्शन कितने कठिन होने वाले हैं।