नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना के इलाज में मददगार मानी जा रही रेमडेसिविर दवा अब भारत में भी मिलेगी। इसके लिए भारत की दो फार्मा कंपनियों ने रेमडेसिविर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है। रेमडेसिविर दवा को अमेरिका में कोरोना वायरस पर काफी असरदार माना जा रहा है। भारत में कोरोना के अब तक 74 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक करीब 2400 लोगों की मौत हो चुकी है।