BioNTech, Novavax, Sinovac, Pfizer के अलावा कई वैक्सीन ट्रायल के पहले या दूसरे दौर में हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरुआत तक वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध हो सकता है। वहीं, चीन के एक कंपनी ने भी दावा किया है कि वैक्सीन तैयार किया जा रहा है जो वायरस पर 99 फीसदी असरदार है।