नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख से पार पहुंच गए हैं। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भारत में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही है। वहीं, अब गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार ने कहा, वे आईएमए के कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले बयान पर पूरी तरह से सहमत हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं।
26
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
कम्युनिटी ट्रांसमिशन उस स्थिति को कहा जाता है, जब शख्स किसी के संपर्क में आए बिना संक्रमित हो जाता है। ऐसे में वायरस का सोर्स खोजना काफी मुश्किल होता है। यह कोरोना के संक्रमण का तीसरा स्तर माना जाता है। इसमें बड़े पैमाने पर संक्रमण के फैलने का डर होता है।
36
कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा- डॉ वीके मोंगा
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में वी के मोंगा ने कहा, भारत में हर रोज 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। अब कोरोना घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। देश के लिए अब खराब स्थिति है। कोरोना ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रहा है, यह बुरा संकेत है।
46
गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार ने कहा, भारत में जिस तरह से संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, इससे आप आंकलन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं आईएमए के बयान से बिल्कुल सहमत हूं कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
56
इन जगहों पर हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन
अरविंद कुमार ने कहा, पिछले काफी वक्त से भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। उन्होंने कहा, जिस तरह से दिल्ली और मुंबई के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस फैल रहा है, उससे साफ होता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है।
66
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में 38 हजार मामले सामने आए हैं। अब तक 26873 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 6.8 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 3.73 लाख एक्टिव केस हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.