नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है। पिछले 15 दिन से हर रोज 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस मिल रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए। जबकि 3980 लोगों की मौत हुई। ऐसे में कोरोना वायरस और उसके इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। कोई नींबू से कोरोना को ठीक करने का दावा कर रहा, तो कोई वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की सलाह दे रहा है। आईए जानते हैं कोरोना के लेकर ऐसे ही 15 मिथ और उनकी सच्चाई....