कोरोना@काम की खबर; हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत; लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का गजब तरीका

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। यह लॉकडाउन 21 दिन का है। कोरोना से लड़ाई में ये 21 दिन अहम माने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से घर पर रहने की अपील की है। कोरोनावायरस से बचाव का सबसे अहम तरीका है, सोशल डिस्टेंसिंग। लोगों ने जरूरी सामान लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का गजब तरीका निकाला है। यहां तक की पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 7:34 AM IST / Updated: Mar 25 2020, 01:48 PM IST

110
कोरोना@काम की खबर; हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत; लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का गजब तरीका
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मेरी प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। (लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के मंत्री दूर दूर बैठे नजर आए।)
210
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 567 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित 40 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 469 मरीजों का इलाज चल रहा है। (जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन में सामान खरीदने के लिए निश्चित दूरी पर बने घेरे में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग। )
310
जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 7 मामले सामने आए हैं। यहां प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करा रहा है।
410
देश में कोरोना के पुष्ट मामलों में 476 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक हैं। अब तक 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों तक इस महामारी का संक्रमण फैल चुका है। देश में सबसे ज्यादा 107 मामले महाराष्ट्र में हैं। (नोएडा में एक किराने की दुकान के बाहर लोग निश्चित दूरी पर खड़े होकर सामान खरीदते नजर आए।)
510
कर्नाटक के बेंगलुरु में भी लोग कोरोना के प्रति काफी जागरूक नजर आए। यहां लोगों ने खुद को एक घेरे में बंद कर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया। लोग एक ग्रोसरी शॉप पर सामान खरीदने पहुंचे थे।
610
कुछ ऐसा ही नजारा गुजरात में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर डिस्टेंसिंग की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। साथ ही इन लोगों की काफी तारीफ भी की जा रही है।
710
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लोगों को लॉकडाउन के वक्त बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी जरूरी सामान हमेशा उपलब्ध रहेगा। (बेंगलुरु में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना देते पुलिस कर्मी।))
810
देश में सभी राज्यसरकारों ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के समय किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। कोई भूखा नहीं रहेगा। हर किसी के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
910
लॉकडाउन के वक्त दूध, ग्रॉसरी, मेडिकल, स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं खुली हैं। दिल्ली में शॉप के सामने सैनिटाइजर रखा गया है। जिससे ग्राहक हाथ सैनिटाइज कर आएं।
1010
पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि इस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसमें राज्य सरकारें और प्रशासन पूरी तरह से मदद करें।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos