नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। इसके लिए गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो रहा था। हालांकि, इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4 का संकेत दे दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि यह नए रंग रूप में होगा। गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक आइए जानते हैं देश में क्या बंद रहेगा...