नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 चरणों में इस पैकेज की घोषणा की। 5वें चरण में रविवार को प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में आसानी से काम मिल सके, इसके लिए मनरेगा के तहत 40 हजार करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया। इसके अलावा बच्चों को ई-शिक्षा और बिजनेस को आसान बनाने के लिए भी कुछ ऐलान किए गए। शुरुआती चार चरणों में किसानों से लेकर एमएसएमई से लेकर रेहड़ी वालों के लिए ऐलान किए गए थे। आईए जानते हैं कि इन पांच दिन में किसे क्या मिला?