कोरोना के डर से परिवार ने शव को छूने से इंकार किया, पुलिसकर्मियों ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

Published : May 10, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : May 10, 2020, 06:54 PM IST

बेंगलुरु. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर हर तरफ हाहाकार मचा है। लोगों के अंदर महामारी का डर बैठ गया है। कर्नाटक में तो एक परिवार ने कोरोना के डर से अपने रिश्तेदार को दफनाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी से बढ़कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया। 

PREV
15
कोरोना के डर से परिवार ने शव को छूने से इंकार किया, पुलिसकर्मियों ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

कर्नाटक के मैसूर के पास चामराजनगर में इस हफ्ते की शुरुआत में एक 44 साल के शख्स को हाथी ने कुचल कर मार दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शख्स के शव को उसके गांव ले गई। यहां पुलिस ने जब शव को परिजनों को सौंपा तो उन्होंने कोरोना वायरस के डर से उसे लेने से इनकार कर दिया। 

25

पुलिसकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर मड़ेगौड़ा और दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कोई पुजारी भी मौजूद नहीं था। अंतिम संस्कार चामराजनगर में स्थित हिंदू श्मशान घाट में हुआ। 

35

ट्विटर पर लोग पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने ही कब्र खोदकर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया की। 

45

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुद एएसआई मेडे़गौड़ा ने कब्र खोदी। इसके बाद अगरबत्ती जलाकर मृतक के लिए प्रार्थना की। 

55

बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तौर पर कमजोर था। उसका अंतिम संस्कार तीन दिन पहले पुलिसकर्मियों ने किया। 

Recommended Stories