पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी मां के संघर्ष का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने बताया था, मेरे पिताजी तो रहे नहीं थे। जब हम छोटे थे तब हमारा गुजारा करने और पेट भरने के लिए वे पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करती थीं। घरों में पानी भरती थीं। इतना कहकर पीएम मोदी भावुक हो गए थे। इस क्षण को देख देश के करोड़ों लोगों की आंखे नम हो गई थीं।