देश में कोरोना का हाल
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 62 हजार 808 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1165, गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 116, तमिलनाडु में 526, उत्तरप्रदेश में 159, राजस्थान में 129, प. बंगाल में 108, पंजाब में 31 समेत 2894 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। देश में अब तक 2101 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण के शिकार 19 हजार 301 लोग ठीक भी हो चुके हैं।