नई दिल्ली. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए सैकड़ों देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। भारत के वैक्सीन निर्माताओं की क्षमता को देखते हुए रूस ने दिलचस्पी दिखाई है। अब वो चाहता है कि उसके कोरोना टीके Sputnik V का उत्पादन भारत में हो। रूसी डायरेक्टर इनवेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमेत्रीव ने कहा कि इस बारे में बातचीत चल रही है। रूस ने अपने यहां कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है।