अमेरिकी साइंटिस्ट्स ने कम्यूटर स्टिमुलेशंस के जरिए पहले से मौजूद एक दवा में कोरोना वायरस को रोकने की क्षमता पाई है। यह दवा होस्ट सेल्स में कोविड वायरस को रेप्लिकेट होने से रोकती है। साइंस एडवांसेज जर्नल में छपी रिसर्च के अनुसार, Ebselen नाम का केमिकल कम्पाउंड कई ऐंटी-वायरल, ऐंटी इनफ्लैमेटरी, ऐंटी-ऑक्सिडेटिव, बैक्टीरिसाइडल और सेल-प्रोटेक्टिव गुणों से लैस है। इंसानों पर इसका इस्तेमाल भी सेफ रहा है। अब साइंटिस्ट्स कोविड-19 के खिलाफ इस दवा का असर देखेंगे।